Pinterest क्या है? और Pinterest से पैसे कैसे कमाएं?

What is Pinterest and How to Earn Money From Pinterest in India - अगर आपको Fashion, Art, Food, Interior आदि में रूचि है तो आप अपनी इस रूचि से लाखों रूपये की Online Earning कर सकते है तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको Pinterest क्या है? और Pinterest से पैसे कैसे कमाएं? के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें|

Pinterest क्या है और Pinterest से पैसे कैसे कमाएं


Pinterest क्या है? 

दोस्तों, अगर आपको नही पता की Pinterest क्या है? तो मैं आपको बता दू कि Pinterest दो शब्दों से मिलकर बना है Pin+Interest  जिसका मतलब होता है कि आप अपने Interest से बनाये हुए फोटो को इस वेबसाइट में Board के रूप में Pin कर सकते है|

यह है एक स्कूल कॉलेज के दीवाल जैसा होता है जिसमे आपको फोटो के केटेगरी के हिसाब से आपको सभी फोटो चिपके हुए दिखते है जैसा की हम लोग अपने स्कूल और कॉलेज में बैनर आर्ट को चिपकाया करते थे यह सेम उसी की तरह होता है पर आप इसमे अपने पसंद के अनुसार फोटो को बना कर इस वेबसाइट में पिन करके इससे काफ़ी अच्छा पैसा कम सकते है|

Pinterest में Account कैसे बनाये?

यदि आप भी Pinterest पर अपना अकाउंट को बनाना चाहते हो तो आप अपने Gmail या Facebook अकाउंट से Pinterest में अपना अकाउंट बना सकते है तो चलिए में अभी अपने Gmail से Pinterest में अकाउंट को बनता हूँ|

Step 1: Visit Official Website
 
दोस्तों, सबसे पहले आपको Pinterest के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और अब आप Sign Up बटन पर क्लिक करना होगा अब आपको तीन आप्शन दिख रहा होगा जिसमे आपको सबसे पहले अपना Gmail Address डालना होगा और दुसरे में आपको एक Strong Password खुद से बनाना होगा और तीसरे आप्शन में आपको अपना उम्र(Age) डालकर Continue पर क्लिक करें|

Pinterest क्या है? और Pinterest से पैसे कैसे कमाएं?

Step 2: Select Your Identify 

Continue पर क्लिक करने के बाद फिर से आपको तीन आप्शन दिखेगा जिसमे आप अगर Male है तो Male वाले आप्शन पर क्लिक करें और अगर आप Female है तो Female वाले आप्शन पर क्लिक करें और अगर आप इन दोनों में से कोई नही है तो तीसरे वाले आप्शन पर क्लिक करके Next कर दे|

Pinterest क्या है? और Pinterest से पैसे कैसे कमाएं?


Step 3: Select Your Language & Country 

Next पर क्लिक करने के बाद अब आपको दो आप्शन दिखंगे जिसमे आपको सबसे पहले वाले में अपना Language को सेलेक्ट करना होगा और दुसरे वाले में अपनी Country को सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करें|

Pinterest क्या है? और Pinterest से पैसे कैसे कमाएं?

Step 4: Select Interest Category
 

दोस्तों, अब आपको अपने पसंद के अनुसार अपनी केटेगरी को सेलेक्ट करना होगा वैसे तो Pinterest आपको केवल 5 केटेगरी को सेलेक्ट करने के लिए बोलता हिया लेकिन आपको इसे जितना चाहे केटेगरी को सेलेक्ट कर सकते हो|

Pinterest क्या है? और Pinterest से पैसे कैसे कमाएं?

दोस्तों, अब आपका Pinterest अकाउंट Ready है अब आपको इसमे अपना कंटेंट डालना होगा और निचे मैं आपको बताता हूँ कि Pinterest से पैसे कैसे कमाएं?

Pinterest से पैसे कैसे कमाएं

वैसे तो Pinterest पर डायरेक्ट पैसे कमाने का कोई तरीका नही है लेकिन आप Pinterest से कई तरीकों से पैसा कमा सकते है जोकि निचे निम्न है- 

Affiliate Marketing 

सबसे पहला और सबसे अच्छा Pinterest से पैसा कमाना का तरीका Affiliate Marketing  है जिसमे आप अपनी सोच से कई गुना ज्यादा पैसा कमा सकते है सबसे पहले आपको अपने Niche यानी की अपने केटेगरी के रिलेटेड किसी Affiliate Marketing कंपनी को ज्वाइन करना होगा और उस affiliate प्रोडक्ट का लिंक अपने PIn के लिंक में डालना होगा और जब कोई व्यक्ति उस लिंक कोई कोई भी प्रोडक्ट को Buy करेगा तो आपको उसमें से कुछ % कमीशन आपको मिलेगा| 
आप किसी भी Affiliate कंपनी को ज्वाइन कर सकते है जैसे Amazon, Flipcart, Snapdeal और Hostinger जैसे कंपनी को ज्वाइन करके उनसे काफ़ी अच्छा पैसा कमा सकते हो|

Increase Blog Traffic

आजकल ज्यादातर ब्लॉगर अपने Blog वेबसाइट पर ट्रैफिक लेन के लिए Pinterest का यूज़ बहुत ज्यादा करते है और कुछ ब्लॉगर तो Pinterest की मदद से अपने ब्लॉग वेबसाइट पर मिलियन में ट्रैफिक लेकर बहुत ही ज्यादा पैसा छाप रहे है ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका bloggingकरना होता है तो आप भी अपना एक फ्री में ब्लॉग वेबसाइट बना कर पैसा कमा सकते है|

Sell Own Product

अगर आप एक Bussiness Man है और आपका कोई प्रोडक्ट है तो आप उसे Pinterest की मदद से ऑनलाइन सेल कर सकते है और आप Pinterest से खुद के प्रोडक्ट को बेचकर पैसा कमा सकते है|

Conclusion

तो दोस्तों आज का पोस्ट Pinterest क्या है? और Pinterest से पैसे कैसे कमाएं? आपको कैसी लगी, अगर मेरे द्वारा लिखे गये इस पोस्ट से आपको थोड़ी भी जानकारी मिली हो तो इसे अपने दोस्तों को साथ शेयर जरुर करें और ऐसे ही पोस्ट को रोजाना पढने के लिए हमारे वेबसाइट www.aniltechyt.in पर Visit करते रहें, धन्यवाद 

Read More: 

Post a Comment

0 Comments