SBI Internet Banking के लिए Online Registration कैसे करे? - Anil Tech YT

नमस्कार दोस्तो, क्या आप भी SBI Internet Banking के लिए Online Registration करना चाहते है तो आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताऊंगा SBI net banking के लिए आवेदन कैसे करे। आज जो तरीका आपको बताऊंगा उसमे आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी आप घर बैठे अपना SBI Net Banking Activate कर सकते है।


एसबीआई नेट बैंकिंग चालू क्यों करना चाहिए


SBI इंटरनेट बैंकिंग सर्विस के माध्यम से आप वह सारे 90% काम कर सकते हैं जिसके लिए आपको ब्रांच के चक्कर काटने पड़ते हैं। इंटरनेट बैंकिंग द्वारा, आप अपने खाते से संबंधित लगभग सभी कामों को ऑनलाइन कर सकते हैं।

आप एसबीआई (SBI) नेट बैंकिंग के द्वारा पैसे ट्रान्सफर कर सकते है, चेक-बुक एप्लिकेशन अप्लाई कर सकते है, बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर बदल सकते है, education loan के लिए अप्लाई कर सकते है, tax payment कर सकते है और भी बहुत से बैंक संबंधित काम आप बिना अपने बैंक ब्रांच में जाये कर सकते है।
SBI Internet Banking के लिए Online Registration कैसे करे? - Anil Tech YT


Sbi Net Banking Online Registration करने के लिए जरूरी चीजे

ऑनलाइन SBI Net banking को घर बैठे एक्टिवेट करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट से संबंधित कुछ जरूरी चीजे होना अनिवार्य है। तभी आप घर बैठे अपना SBI नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते है।

SBI Bank Passbook
बैंक में Registered Mobile नंबर 
ATM Card


SBI Internet Banking के लिए Online Registration कैसे करें?



Step 1:  SBI नेट बेंकिंग ऑनलाइन एक्टिवेट करने के लिए एसबीआई की वेबसाइट https://www.onlinesbi.com को ओपन करे।


Step 2: उसके बाद “New User Registration” पर क्लिक करें। फिर स्क्रीन पर एक पॉप-अप आयेगा जिसमे OK पर क्लिक करें और New User Registration सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें।


Step 3: उसके बाद अगले पेज में अपना अकाउंट नंबर, CIF नंबर, ब्रांच कोड, देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें, फेसिलिटी सेलेक्ट करें फिर captcha डालकर Submit बटन पर क्लिक करें।


Step 4: उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा आप ओटीपी डालकर कंफर्म पर क्लिक करे।


Step 5: अब आप I have ATM Card (Online eregistration without branch visit) ऑप्शन को सेलेक्ट करे। फिर अब Debit Card Validation पेज पर चले जायेंगे।


Step 6: अब आप अपनी ATM कार्ड डिटेल्स और कैप्चा कोड दर्ज करके Proceed पर क्लिक करें।


Step 7: उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक टेंप्रेरी यूजर नेम और पासवर्ड भेज दिया जाता है। आपको यह पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है


Step 8: लोगिन करने के बाद एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाए जिसमे आप एक कैपिटल लेटर, स्पेशल कैरेक्टर और अंक का यूज़ करे।


Step 9: इसके बाद अपनी temporary username और नया पासवर्ड डालकर लॉग इन करें। और अपनी पसंद का नया यूजर नाम बनाएँ यह आपका Permanent username होगा।


Step 10: अगले स्टेप में Terms and Conditions को Accept करे उसके बाद आपका एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट हो जायेगा।


एसबीआई (SBI) नेट बैंकिग से संबंधित सवाल

Question : रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेट करने के बाद में SBI नेटबैंकिंग का पासवर्ड को भूल गया तो क्या करना होगा?

Answer. अगर आपके पास ATM कार्ड है, तो आप ऑनलाइन पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। आपको एक हिंट प्रश्न पूछा जाता है। इसका सही उत्तर देने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा आप उसे कन्फर्म करके अपना पासवर्ड रीसेट कर सकते है।



Question : एसबीआई नेट बैंकिंग (SBI Net Banking) को एक्टिवेट करने में कितना समय लगता है?

Answer. यदि आपका ATM कार्ड और मोबाइल नंबर आपके पास हैं और आपका खाता सिंगल अकाउंट होल्डर हैं, तो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के तुरंत बाद शुरू हो जाती है। और यदि आपका खाता ज्वॉइंट अकाउंट होल्डर है तो आपको बैंक शाखा में संपर्क करना पड़ता है।



Conclusion

दोस्तों, आज मैंने आपको बताया कि SBI Internet Banking के लिए Online Registration कैसे करें? उम्मीद करता हु कि आप SBI Internet Banking Registration की प्रक्रिया अच्छे से समझ गए होंगे। आप कमेंट करके जरूर बताए कि यह जानकारी आपको कैसी लगी है! धन्यवाद...


यह भी पढ़ें 

Post a Comment

0 Comments